मातम में बदली मकर संक्रांति की ख़ुशी, पतंग उड़ाने के दौरान मासूम...
पटना: पूरे देश में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जगह जगह इस अवसर पर पतंगबाजी भी की गई। मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी के दौरान पटना के बाढ़ में एक मासूम की जान चली गई। मासूम बच्चे की मौत की खबर मिलने के बाद पूरे इलाके में मकर संक्रांति का पर्व मातम में बदल गया। परिजनों में कोहराम मच गया वहीं आसपास के लोगों में भी शोक की लहर दौड़ गई।
घटना बाढ़ के जमुनीचक मोहल्ला की है जहां पतंग उड़ाने के दौरान एक 5 वर्षीय मासूम कुआं में गिर गया। कुआं में बच्चे के गिरने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई जिसके बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों ने सीढी के सहारे उसे बाहर निकाला और बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान स्थानीय अनिल शर्मा का पांच वर्षीय पुत्र टप्पू कुमार के रूप में की गई।
यह भी पढ़ें - अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया पर उच्चस्तरीय संक्षिप्त प्रशिक्षण सत्र
घटना के संबंध में परिजन और आसपास के लोगों ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर आसपास के बच्चे पतंग उड़ा रहे थे और बच्चा भी उनके साथ खेल रहा था। इस दौरान वह कुआं में गिर गया जिसके बाद आनन फानन में अस्पताल तो पहुंचाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच स्की। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पूरे इलाके में मातम का माहौल हो गया। फ़िलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
यह भी पढ़ें - नारायणपुर से चल रहा था रहस्यमय टेलीफोन एक्सचेंज, CBI ने दर्ज की FIR
बाढ़, पटना से कृष्णदेव की रिपोर्ट