darsh news

गंगा स्नान की खुशी मातम में बदली, नालंदा में पिकअप पलटी—महिला की मौत, कई गंभीर

The joy of bathing in the Ganges turned into mourning, as a

नालंदा: चंडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 55 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा दस्तूरपर गांव के पास उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।

मृतका की पहचान 55 वर्षीय शीला देवी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, नवादा जिले के एक ही परिवार के कुल 24 लोग पिकअप वाहन पर सवार होकर पटना के फतुहा गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। इसी दौरान दस्तूरपर गांव के पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने अचानक पिकअप वाहन को चकमा दे दिया, जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन पलट गया।

यह भी पढ़ें: 100 दिन की चुप्पी से पहले ही एक्टिव हुए तेजस्वी: डर, दबाव या बड़ी रणनीति?

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर चंडी रेफरल अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद छह घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य घायलों का इलाज मॉडल अस्पताल में जारी है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान को बड़ा झटका, नवीन उल हक अचानक टूर्नामेंट से बाहर, IPL में खूब मचाया था धमाल

मृतका के रिश्तेदार विजय कुमार ने बताया कि हाल ही में उनके परिवार में श्राद्ध कर्म संपन्न हुआ था। श्राद्ध के बाद पूरे परिवार ने गंगा स्नान का कार्यक्रम तय किया था, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया, जिससे पूरे परिवार में मातम छा गया है। घटना की सूचना मिलते ही चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और हादसे के बाद फरार ट्रक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

Scan and join

darsh news whats app qr