darsh news

खनन विभाग नहीं है माफियाओं को बख्शने के मूड में, मंत्री विजय सिन्हा ने कहा दो टूक...

The mining department is in no mood to spare the mafia.

पटना: उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने अपने विभाग खान एवं भू-तत्व विभाग की जिम्मेदारी संभालते ही एक बार फिर से माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई में जोरशोर से जुट गए हैं। इस संबंध में बात करते हुए उप मुख्यमंत्री एवं खान एवं भू-तत्व विभाग के मंत्री विजय सिन्हा ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारा विभाग और गृह विभाग एक साथ मिल कर संयुक्त कार्रवाई कर राज्य में बालू माफियाओं पर लगातार और अभियान के तहत कार्रवाई कर रहा है और आगे भी जारी रहेगा।

उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि अवैध बालू कारोबार के सबसे हब डोरीगंज का मैं, और विभाग के वरीय अधिकारियों ने दिन हेलिकॉप्टर से निरीक्षण किया था और उसका विडियोग्राफी भी कराई थी और बाद में देर रात 3 हजार ट्रक जब्त किया था। हमारे गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि 15 दिनों के अंदर हम नीलामी करवाएंगे। डोरीगंज में जब्त बालू अभी भी पड़ा हुआ है जल्द ही उसकी नीलामी की जाएगी। मैं गृह विभाग के इस बयान का स्वागत करता हूँ और सारे बालू का नीलामी किया जायेगा।

यह भी पढ़ें       -        Home Minister सम्राट चौधरी ने की पुलिस मुख्यालय के विभिन्न विभागों की समीक्षा, परीक्षाओं को लेकर...

विजय सिन्हा ने साफ शब्दों में कहा कि जिस थाना के स्तर से ढिलाई की जा रही है, मैं अपने विभाग के स्तर से गृह विभाग को पत्र लिख कर शिकायत दर्ज करवाऊंगा। थाना में बालू वाली गाड़ियाँ लंबे समय तक खड़ी रहती है ऐसे में हम पुलिस विभाग के सहयोग से खनन विभाग बेहतर रिजल्ट देने के लिए तैयार बैठा है। प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों की जिम्मेवारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की है, हमारे पास जो भी अधिकारी आते हैं उन्हें विभाग को समझने में थोडा समय जरुर लगता है। अधिकारी और मंत्री तो बदलते रहते हैं लेकिन सरकार की पालिसी इतनी पारदर्शी बना दी गई है कि कोई गड़बड़ी की गुंजाईश नहीं है।

यह भी पढ़ें       -        अगर छूट गई फ्लाइट तो ट्रेन में तुरंत होगा इंतजाम, पटना एयरपोर्ट पर पहली बार की गई है वैकल्पिक व्यवस्था...


Scan and join

darsh news whats app qr