शादी के 23 दिन बाद लापता बीटीएम का रहस्य खत्म! 36 घंटे में छपरा से बरामद
पटना: अथमलगोला प्रखंड के कृषि विभाग में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक (बीटीएम) के पद पर कार्यरत 32 वर्षीय अर्यमा दीप्ति की गुमशुदगी के मामले का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस ने महज 36 घंटे के भीतर उन्हें छपरा से सकुशल बरामद कर लिया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले का खुलासा पुलिस प्रेस वार्ता के माध्यम से किए जाने की बात कही जा रही है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम अर्यमा दीप्ति अथमलगोला प्रखंड कृषि भवन स्थित कार्यालय से अपने घर के लिए निकली थीं, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचीं। इसके बाद परिजनों की चिंता बढ़ गई। काफी खोजबीन के बावजूद जब कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने बख्तियारपुर थाने में लिखित आवेदन देकर उनके लापता होने की सूचना दी।
यह भी पढ़ें: शादी के 6 महीने बाद नव विवाहिता की मौत, कमरे में बेड पर मिली लाश
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अर्यमा की शादी हाल ही में 4 दिसंबर को बेगूसराय निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट शुभम के साथ हुई थी। शादी के बाद वह लगातार अपने पति के साथ रह रही थीं। कथित रूप से लापता होने के दिन वह कार्यालय आई थीं और लापता होने से करीब दो घंटे पहले अपने पति से मोबाइल फोन पर बातचीत भी की थी। इसके बाद अचानक उनके संपर्क से बाहर हो जाने से मामला और भी संदिग्ध हो गया था।
यह भी पढ़ें: पार्टी विवाद ने बनाया मामला गंभीर, तेज प्रताप पर गंभीर आरोप लगाए गए
मामले की गंभीरता को देखते हुए बख्तियारपुर थानाध्यक्ष देवनंदन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और संभावित ठिकानों के आधार पर पुलिस ने छपरा से अर्यमा को बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है कि वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। फिलहाल अर्यमा से पूछताछ की जा रही है और उनके बयान के आधार पर पूरे घटनाक्रम की वास्तविक वजह सामने आएगी। पूछताछ पूरी होने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शादी के महज 23 दिन बाद ही उनके लापता होने की खबर ने इलाके में सनसनी फैला दी थी, जिस पर अब पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से विराम लग गया है।