darsh news

IPRD के नए डायरेक्टर ने संभाला पदभार, कहा जनकल्याणकारी योजनाओं को...

The new Director of IPRD has assumed office.

पटना: सोमवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के नए निदेशक के रूप में 2017 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल कुमार ने पदभार ग्रहण किया। इस दौरान विभाग के विशेष सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर उनका विभाग में स्वागत किया। पदभार संभालने के तुरंत बाद निदेशक अनिल कुमार ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात कर कामकाज की जानकारी ली और सभी शाखाओं का निरिक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाना रहेगी। खासकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों और गांवों में रहने वाले लोगों तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए विभाग हरसंभव प्रयास करेगा।

यह भी पढ़ें     -       नई सरकार में लोगों को मिलने लगी सरकारी नौकरी, CM नीतीश ने बांटे नियुक्ति पत्र...

अनिल कुमार ने कहा कि सरकार की योजनाएं चाहे महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि या गरीबी उन्मूलन से जुड़ी हों, इनकी सही जानकारी आम जनता तक पहुंचना जरूरी है। विभाग डिजिटल मीडिया, पारंपरिक माध्यमों और जमीनी स्तर के अभियानों के जरिए इसे सुनिश्चित करेगा ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे। इस दौरान विभाग के अपर सचिव राजीव कुमार सिंह, संयुक्त सचिव विधुभूषण चौधरी, संयुक्त निदेशक रवि भूषण सहाय और विशेष कार्य पदाधिकारी कुमारिल सत्यानंद सहित विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि आईएएस अनिल कुमार इससे पहले अररिया जिले के जिलाधिकारी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें     -       केंद्रीय नेतृत्व में बदलाव के अगले ही दिन BJP ने लिया बड़ा फैसला, दिलीप जायसवाल की जगह अब संजय सरावगी...


Scan and join

darsh news whats app qr