शादी के बाद दुल्हन को विदा कर ले जा रहे दूल्हे की दर्दनाक मौत, पत्नी अस्पताल में भर्ती..


Edited By : Arun Chourasia
Friday, May 02, 2025 at 10:16:00 AM GMT+05:30Gopalganj :- शादी के दो माह बाद गवना करा कर दुल्हन को ले जा रहे दूल्हे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दुल्हन और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हैं जिससे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूल्हे की मौत की सूचना मिलते ही दोनों परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के रहने वाले पवन प्रकाश पाठक और बिहार के बेतिया की रहने वाली ऋचा शांडिल्य सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस करते हैं. दोनों की शादी 2 माह पहले हुई थी. शादी के बाद पवन प्रकाश अपनी पत्नी का गवना करा कर किराए की कार से बेतिया से गोरखपुर जा रहे थे. गोरखपुर से बस के जरिए दिल्ली जाने का कार्यक्रम था. इसी बीच गोपालगंज के जादोपुर थाना के मंगलपुर पुल के पास एक बेकाबू ट्रक ने उनकी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी जिसकी वजह से पवन प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है वहीं हादसे की सूचना मिलते ही दोनों परिवार में कोहराम मचा हुआ है.