darsh news

विकास की गति से गदगद है बिहार की जनता, मंत्री जनक राम ने कहा एक बार फिर NDA...

The people of Bihar are delighted with the pace of developme

गया जी: गया जी शहर के एक निजी रिसोर्ट में बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के NDA कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री जनक राम ने एक तरफ जहां कार्यकर्ताओं में जोश भरा तो दूसरी तरफ उन्होंने लालू-तेजस्वी पर जम कर हमले भी किये। मंत्री जनक राम ने विपक्ष पर बरसते हुए कहा कि उन लोगों ने अंग्रेजों के साथ लड़ कर देश को आजादी नहीं दिलाई थी, बल्कि ये लोग धोखा देने वाले लोग हैं। पहले पिता फिर माता और अब बेटा मैदान में हैं। तेजस्वी यादव को विकास की बात करनी चाहिए लेकिन वे लोगों में भ्रम फैला रहे हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में राजद का सूपड़ा साफ़ हो जायेगा और तेजस्वी विपक्ष के नेता बनने लायक भी नहीं बचेंगे। 

यह भी पढ़ें    -    केंद्र की इस विशेष पैकेज का लाखों लोगों को मिलेगा लाभ, केंद्रीय मंत्री ने कई इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण...

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि NDA गठबंधन में पांच पार्टी शामिल हैं और 2025 में प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर हमलोग सरकार बनायेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विकास की जो गति डी है उससे जनता न सिर्फ खुश है बल्कि पूरी तरह से NDA की सरकार बनाने के लिए तैयार बैठी है। हमारे विकास के सामने विरोधी दल टिक नहीं पा रही है, वे लोग बस हल्ला कर रहे हैं। आप बिहार में चाहे जिस क्षेत्र को देखें चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क या कोई विभाग हो हर तरफ विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकासात्मक योजनाओं को झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले अंतिम वर्ग के लोगों तक पहुंचा दिया है जिससे लोगों में NDA के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें    -     जमीनी विवाद या राजनीतिक सक्रियता में हुई RJD नेता की हत्या? सीसीटीवी फूटेज आया सामने, एसएसपी ने कहा...

गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr