darsh news

गोली लगने से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हो गई मौत, परिजनों ने सड़क जाम कर की आगजनी...

The person who was injured by a gunshot died during treatmen

पटना: पटना के बाढ़ में बीते दिनों हुई गोलीबारी में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल  की मौत की खबर मिलने के बाद परिजन समेत स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर आगजनी करते हुए जम कर हंगामा किया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया और वाहनों का परिचालन शुरू करवाया।

यह भी पढ़ें     -       बिहार में ले सकते हैं कश्मीर के डल झील का आनंद, कम खर्च में बिहार के इन जगहों पर कर सकते हैं NEW YEAR का स्वागत...

मामला बाढ़ अनुमंडल के सकसोहरा थाना क्षेत्र के कैमा टाल का है जहाँ दो दिन पहले खेत देखने जा रहे गोरेलाल यादव को अपराधियों ने गोली मार दी थी। गोली लगने से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ से डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया। पटना में इलाज के दौरान बीती रात उनकी मौत हो गई। व्यक्ति की मौत के बाद बुधवार को परिजन और आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को एनएच पर रख कर जाम कर दिया और आगजनी भी की। लोगों ने पुलिस से आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि दो दिन पहले गोरेलाल यादव एक खेत देखने गए थे जो कि उनके जीजा को खरीदना था। इसी दौरान पहले से घात लगाये बाइक सवार तीन अपराधियों ने उनके ऊपर गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान उन्हें दो गोली लग गई जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीती रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। फ़िलहाल थानाध्यक्ष ने मीडिया से बात करने से मना कर दिया।

यह भी पढ़ें     -       लालू के लाल तेज प्रताप पड़े बीमार, अस्पताल में डॉक्टरों ने की जांच और कहा...

बाढ़, पटना से कृष्णदेव की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr