darsh news

चुनाव से पहले तबादलों का सिलसिला लगातार जारी, रविवार को 102 प्रशासनिक पदाधिकारी किए गए इधर से उधर

The process of transfers continues before the elections.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले राज्य में आधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग का सिलसिला लगातार जारी है। एक बार फिर राज्य में रविवार को बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया गया। मामले की जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी अधिसूचना के जरिए दी। जारी अधिसूचना के तहत 102 अधिकारियों का ट्रांसफ़र किया गया है। 

सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार एक उप विकास आयुक्त, छः जिला परिवहन पदाधिकारी, चार जिला पंचायत राज पदाधिकारी, एक नगर आयुक्त, एक भूमि सुधार उप समाहर्ता समेत 102 अधिकारियों का तबादला किया गया है।

जारी अधिसूचना के अनुसार प्रदीप कुमार झा को किशनगंज का उप विकास आयुक्त बनाया गया है जबकि बलबीर दास को मधेपुरा, नवीन कुमार पांडेय को नवादा, अन्नू कुमारी को बांका, सुनील कुमार को जमुई, सुबीर कुमार को कटिहार का जिला परिवहन पदाधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही देवज्योति कुमार और आदित्य श्रीवास्तव को पटना का नगर दंडाधिकारी बनाया गया है।

Scan and join

darsh news whats app qr