darsh news

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, महज 20 दिनों में ही...

The results of the Bihar Police Constable recruitment examin

पटना: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती पर्षद ने सिपाही भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम महज 20 दिनों में जारी कर दिया है। 4361 पदों पर चालक की भर्ती के लिए करीब 1 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें 15516 अभ्यर्थी को चयनित किया गया है। अब इन अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी जिसके आधार पर मेरिट लिस्ट बना कर अंतिम रूप से चयन किया जायेगा।

केन्द्रीय चयन पर्षद (बिहार पुलिस) ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है। जारी सूचना के अनुसार चालक के 4361 पदों पर भर्ती के लिए 164168 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था जिसमें से बीते 10 दिसम्बर को आयोजित परीक्षा में 116534 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। महज 20 दिनों के अंदर चयन पर्षद ने परिणाम जारी कर दिया है। जारी परिणाम के अनुसार 15516 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है जिसमें 15054 पुरुष और 461 महिलाओं ने बाजी मारी है जबकि एक ट्रांसजेंडर ने भी सफलता हासिल की है। 

यह भी पढ़ें     -        BPSSC ने दारोगा प्रारंभिक परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, अभ्यर्थियों के लिए खास निर्देश भी...

प्रारंभिक प्ररीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जायेगा। उम्मीद है कि शारीरिक दक्षता परीक्षा अगले वर्ष मार्च से शुरू होगी जिसके बाद अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। केंद्रीय चयन पर्षद (बिहार पुलिस) ने अभ्यर्थियों को निर्देश भी जारी किया है कि शारीरिक दक्षता परीक्षा से संबंधित कोई पत्राचार या व्यक्तिगत संपर्क नहीं किया जायेगा बल्कि सूचनाएं वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। पर्षद ने अभ्यर्थियों को निर्देश जारी किया है कि अगर कोई भी आदमी पर्षद के प्रतिनिधि के रूप में संपर्क करे तो उसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाना या साइबर थाना को जरुर दें

यह भी पढ़ें     -        नए वर्ष के ठीक पहले मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी IAS संजीव हंस को सरकार का बड़ा तोहफा, कई अन्य अधिकारियों को भी मिली नई जिम्मेदारी....

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr