गाबा में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ, बारिश की वजह से लिया फैसला


Edited By : Preeti Dayal
Wednesday, December 18, 2024 at 12:05:00 PM GMT+05:30भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. दरअसल, ब्रिसबेन के गाबा में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा था, लेकिन बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया. मैच की बात की जाए तो, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन मैच के पांचवें दिन टी-ब्रेक के बाद मुकाबला शुरू नहीं हो सका. बारिश और कम रौशनी को देखते हुए मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सीरीज में अभी भी 1-1 की बराबरी पर हैं.
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इस दौरान स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शतक जड़ा था. हेड ने 152 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं स्मिथ ने 101 रन बनाए थे. एलेक्स कैरी ने 70 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट झटके थे. वहीं मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए थे. आकाश दीप और नीतीश रेड्डी ने 1-1 विकेट लिया था.
इधर, भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 260 रन बनाए. इस दौरान ओपनर केएल राहुल ने अहम भूमिका निभाई. राहुल ने 139 गेंदों का सामना करते हुए 89 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके लगाए. रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 123 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन बनाए. जडेजा की इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. आकाश दीप ने अंत में 31 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया.