अगले 48 घंटों में बदल सकता है बिहार का मौसम, IMD ने इस दिन जताई बारिश की आशंका...
पटना: बिहार में पिछले एक सप्ताह से धूप ने ठंड से राहत तो दी है लेकिन एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए चेतावनी जारी की है जबकि दो दिन बारिश के भी पूर्वानुमान जारी किये हैं। बिहार में अगले 48 घंटे से अगले एक सप्ताह तक एक बार फिर से ठंड और कनकनी बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने मौसम होने वाली इस तब्दीली को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से सचेत रहने की भी अपील की है।
यह भी पढ़ें - छात्रों की स्याही ने समेट लिया एतिहासिक पटना शहर को, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में लगायी गई पेंटिंग की प्रदर्शनी...
मौसम विभाग की मानें तो बिहार के हिमालय की तलहटी और सिमांचल वाले छः से सात जिलों में कुछ जगहों पर घने कोहरे हो सकते हैं जबकि अन्य जगहों पर सुबह के समय सामान्य कोहरे की संभावना है। मौसम विभाग ने यह भी आशंका जताई है कि 17 जनवरी तक एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आ सकता है और इसके प्रभाव से राज्य में 20-21 जनवरी को हल्की बारिश भी हो सकती है। बारिश की वजह से भी ठंड बढने के आसार हैं।
बता दें कि पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस सबौर में दर्ज किया गया। पूरे बिहार में न्यूनतम तापमान 05.9-12.5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा जबकि सबसे कम न्यूनतम विजिबिलिटी 400 मीटर मोतिहारी में दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान का सवाल है, तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
यह भी पढ़ें - मकर संक्रांति के अवसर पर BJP के 'नबीन' अध्यक्ष ने दो जगहों पर किया भोज, CM नीतीश के साथ ही...