darsh news

कुछ देर में आते हैं कह कर गया था युवक, अगली सुबह मिली लाश, पिता ने...

The young man had left saying he would be back in a little w

कैमूर: कैमूर में शनिवार को नहर में एक युवक का शव बरामद होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। शव बरामदगी की खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई। मामला कैमूर के भभुआ थाना क्षेत्र के सिवों गांव के ददरा भभुआ सड़क के समीप नहर की है जहां एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान स्थानीय सुधाकर तिवारी के रूप में की गई।

शव बरामद होने के बाद मृतक के परिजनों में चीत्कार मच गया। इस दौरान मृतक के पिता ने कहा कि शुक्रवार की शाम वह कुछ देर में लौट कर आने की बात कह निकला लेकिन पूरी रात वापस नहीं आया। परिवार के लोगों ने खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सका और शनिवार की सुबह पता चला कि यहां शव पड़ा है। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें     -     क्या RJD की कमान संभालेंगी तेजस्वी की पत्नी राजश्री? लैंड फॉर जॉब मामले में आरोप तय होने के बाद...

5 लोगों के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज

मामले में मृतक के पिता सरोज तिवारी उर्फ़ नचकू तिवारी ने गांव के ही पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। उहोने बताया कि शव के शरीर पर चोट के निशान हैं और नाक से खून निकला हुआ है जबकि होंठ कता हुआ है। उन्होंने गांव के ही पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा कि बीते 26 दिसम्बर को उक्त नामजद उनके दरवाजे पर आये थे और दरवाजा नहीं खोलने पर तोड़फोड़ की थी तथा जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस मामले में उन्होंने भभुआ थाना में शिकायत भी की थी।

पुलिस कर रही जांच

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है। मृतक के पिता ने पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है साथ ही अन्य बिन्दुओं पर भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें     -    नक्सल विरोधी अभियान में गया जी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 वर्षों से फरार चल रहे...

 

Scan and join

darsh news whats app qr