2000 सांपों का रेस्क्यू करने वाला युवक खुद सर्पदंश का शिकार हो गया..


Edited By : Arun Chourasia
Friday, May 02, 2025 at 03:03:00 PM GMT+05:30Samastipur:- करीब 2000 से ज्यादा सांप को पकड़ कर सैकड़ो लोगों की जान बचाने वाला युवक खुद सांप के दंश का शिकार हो गया, और उसकी मौत हो गई जिसके बाद परिवार के साथ ही पूरा इलाके में मातम छा गया.
यह मामला समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के बसही भिंडी वार्ड-3 की है। मृतक की पहचान गांव के शिवलगन सहनी के 35 वर्षीय पुत्र जय कुमार सहनी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि वह पिछले कई वर्षो से सांपों का रेस्क्यू कर लोगों की जान बचा रहे थे। अब तक 2000 से अधिक सांपों को पकड़कर उसे सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया था।मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को उसे मोरवा प्रखंड के गुनाई वसही गांव से एक विषैले सांप के होने की सूचना मिली। इसके बाद वह सांप का रेस्क्यू के लिए वहां पहुंचा। रेस्क्यू के दौरान जहरीले सांप ने उनके दाहिने हाथ के अंगूठे में डंस लिया। जहर तेजी से उनके शरीर में फैल गयी। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया।इसके बाद ग्रामीण आनन फानन में उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल ले गए। हालांकि कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि जहर उसके पूरे शरीर में फैल गयी थी, जिससे उसकी मौत हो गयी।
मृतक के पिता शिवलगन सहनी ने बताया कि जय कुमार को बचपन से जानवरों से लगाव था। उसने बिना किसी प्रशिक्षण के ही सांप पकड़ने का काम सीखा था। इसके बाद वह सांप पकड़कर उसे जंगल में ले जाकर छोड़ देता था। लोग उसे जानने लगे थे। दूर दूर से लोग उसे बुलाकर सांप पकड़ने के लिए ले जाते थे। उसके दो छोटे – छोटे बेटे हैं। परिवार में एक छोटा भाई है जो सेना में कार्यरत है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय पर इलाज मिलता तो जय की जान बच सकती थी। परिवार में कोहरा मचा हुआ है परिजनों का रो रो कर बुरा है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहयोग करने की मांग की है.
समस्तीपुर से प्रियांशु की रिपोर्ट