गठबंधन में थोड़ा बहुत आगे पीछे तो होता ही है, 12 सीटों पर महागठबंधन के आमने सामने होने के सवाल पर चुनाव प्रभारी अशोक गहलोत ने दिया बड़ा बयान...
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी काफी तेज है। नामांकन खत्म हो गया लेकिन अब तक महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी है। बिहार में 243 सीटों पर महागठबंधन की तरफ से 254 उम्मीदवार मैदान में हैं यानि 12 सीटों पर कैंडिडेट आमने सामने हैं बावजूद इसके महागठबंधन के नेता इसे सामान्य ही बता रहे हैं जबकि NDA जबरदस्त रूप से हमलावर है और इसे महागठबंधन की विफलता बता रहा है। बुधवार को कांग्रेस के बिहार चुनाव प्रभारी एवं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बिहार पहुंचे।
पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने महागठबंधन में पनपे दरार को लेकर कहा कि जब इतना बड़ा गठबंधन है तो थोडा बहुत आगे पीछे तो होगा ही। उन्होंने कहा कि कुछ सीटों पर इधर उधर हो रहा है वह भी हमलोग एक दो दिनों में फाइनल कर लेंगे। इतने बड़े स्तर पर जब गठबंधन होगा तो एक दो सीटों पर थोडा बहुत मामला बिगड़ सकता है लेकिन बिहार में चल रहा है कि महागठबंधन बिखर गया है जबकि ऐसा नहीं है। एक दो दिनों में सब स्पष्ट हो जायेगा। कुछ सीटों पर कार्यकर्ता भी गुस्सा में हैं।
यह भी पढ़ें - झूठ बोल रहे हैं, पहले सत्ता में तो आ जायें..., तेजस्वी की घोषणा पर NDA के नेताओं ने किया जबरदस्त हमला, चिराग ने तो...
वहीं इन मुद्दों पर बात करते हुए बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि बिहार में 243 सीटों पर फाइट NDA के साथ है। बिहार की जनता के भविष्य के लिए महागठबंधन एकजुट है और बिहार के लोगों के भविष्य, उनके बच्चों के भविष्य उनके लिए रोजगार, उनकी बेहतरी के लिए हम 243 सीटों पर एकजुट हो कर लड़ेंगे। बता दें कि बिहार आगमन के साथ ही बिहार चुनाव प्रभारी अशोक गहलोत और बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू दोनों राबड़ी आवास में लालू यादव से मुलाकात के लिए पहुंचे। माना जा रहा है कि दोनों नेता महागठबंधन में बिगड़े स्थिति को संभालने के लिए लालू यादव से मुलाकात के दौरान चर्चा करेंगे और खास कर बिहार के उन 12 सीटों पर चर्चा होगी जिसपर महागठबंधन के दो दो उम्मीदवार आमने सामने हैं।
यह भी पढ़ें - विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी ने खोला घोषणाओं का पिटारा, जीविका दीदियों को देंगे...