darsh news

UP बिहार सीमा पर महजाम, 8 किलोमीटर से अधिक दूरी में फंसी हैं हजारों गाड़ियां

There is chaos on the UP-Bihar border, thousands of vehicles

कैमूर: दिल्ली कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग NH 2 पर बिहार उत्तर प्रदेश सीमा पर भयंकर जाम की स्थिति बनी हुई है। जाम की वजह से गाड़ियां घंटों से फंसी हुई हैं जिसमें यात्री परेशान हैं। बताया जा रहा है कि जाम की लंबाई करीब 8 किलोमीटर हो गई है जिसमें करीब हजारों गाड़ियां फंसी हैं। महाजाम की वजह से मरीज समेत आम यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ रही है। रविवार की सुबह लगी इस भीषण जाम की वजह से पितृपक्ष के अवसर पर गया जी जाने वाले श्रद्धालु, आम जन और ट्रक चालकों समेत स्थानीय लोग भी परेशान हैं। बताया जा रहा है कि बिहार से उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाली कई गाड़ियां गलत लेन में घुस गई जिसकी वजह से जाम लगी और अब यह विकराल रूप धारण कर ली है।

शुरुआत में जाम सिर्फ जीटी रोड के उत्तरी लेन पर था, लेकिन धीरे-धीरे रॉन्ग साइड से गुजरने वाले वाहनों ने पूरी सड़क को अवरुद्ध कर दिया। देखते ही देखते जाम कर्मनाशा  यूपी बिहार बॉर्डर से लेकर 8 किलोमीटर तक फैल गया। प्रशासन ने इसे नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन स्थिति काबू से बाहर हो गई। एंबुलेंस और बसें भी जाम में फंसी हुई हैं। इस जाम में एंबुलेंस, यात्री बसें और निजी वाहन बुरी तरह से फंस गए हैं। मरीजों को ले जा रही एंबुलेंस गाड़ियां भी घंटों से जाम में रुकी हुई हैं, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है। इस बीच एनएचएआई और पुलिस प्रशासन ने जाम को हटाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। ट्रैफिक पुलिस कर्मनाशा यूपी बिहार बॉर्डर 8 किलोमीटर के बीच वाहनों को व्यवस्थित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन रॉन्ग साइड से आने वाले वाहनों ने समस्या को और बढ़ा दी है।

Scan and join

darsh news whats app qr