darsh news

छठ मनाने अब बिहार आने की जरूरत नहीं दिल्ली में..., बिहारशरीफ में सीएम रेखा गुप्ता ने कहा 'एक बार फिर...'

There is no need to come to Bihar to celebrate Chhath as the

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन में महज दो ही दिन बचे हैं और ऐसे में अब प्रत्याशी अपना नामांकन करवाने लगे हैं। बुधवार को दिल्ली कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और मंत्री डॉ सुनील कुमार के नामांकन में भाग लेने बिहार पहुंची। बिहारशरीफ विधानसभा के लिए मंत्री डॉ सुनील के नामांकन दाखिल करने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार के विकास कार्यों की सराहना की तथा लोगों से अपील की कि बिहार के समुचित विकास के लिए एक बार फिर से NDA को मौका दें।

इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने बिहार के लिट्टी चोखा और मखाना की भी चर्चा की और कहा कि मैं तो सोच कर आई थी कि बिहार में लिट्टी चोखा जरुर खाऊँगी लेकिन इन लोगों ने अभी मखाना खिला दिया है जिससे भूख कुछ कम हुई है। ये लोग मुझे सुबह से सिर्फ घूमा रहे हैं कुछ खिला नहीं रहे हैं। लेकिन जब मैंने यहां मखाना खाया तो जा कर भूख कुछ शांत हुई है। इस दौरान उन्होंने बिहार के महापर्व छठ की भी चर्चा की और कहा कि अब बिहारवासियों को छठ करने के लिए दिल्ली से बिहार आने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैंने यमुना के तट पर इसकी व्यवस्था कर दी है। दिल्ली सरकार दिल्ली में रह रहे बिहार के लोगों की सेवा कर रही है और हमलोग छठ को लेकर भी विशेष तैयारी कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें   -    BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, इस सीट से मैथिली ठाकुर को मिला टिकट...

इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक तरफ बिहार में NDA सरकार के कामों की प्रशंसा की तो दूसरी तरफ विपक्ष पर भी बरसीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिल कर बिहार का काफी विकास किया है। PM ने राम मंदिर का निर्माण कराया और अब बिहार में माता सीता की मंदिर भी बनाई जा रही है। उन्होंने विपक्ष पर भी जम कर हमला किया और लोगों से NDA की सरकार बनाने की अपील की। जनसभा के दौरान बिहारशरीफ के प्रत्याशी डॉ सुनील कुमार के साथ ही मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार समेत अन्य नेता तथा भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें   -    चिराग की पार्टी LJPR ने जारी की 14 उम्मीदवारों की सूची, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और हुलास पांडेय को भी मिला टिकट...

नालंदा से मो महमूद आलम की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr