हाजीपुर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के बाद जमकर बवाल, SP और DM को संभालना पड़ा मोर्चा


Edited By : Arun Chourasia
Sunday, May 04, 2025 at 07:34:00 AM GMT+05:30Hajipur :- प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के बाद हाजीपुर में जमकर बवाल हुआ, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के मस्जिद चौक के पास बदमाशों ने नमाज पढ़कर मस्जिद से बाहर निकले प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद साबिर आलम को अपराधियों ने गोली मार दी,गोली चलने की आवाज सुनकर काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए लोगों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल पहुंचे.. जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया... परिजन उसे लेकर शहर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया है।
हत्या की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोगों के द्वारा हाजीपुर के गांधी चौक पर आगजनी और सड़क जाम कर दिया गया हंगामा की सूचना पर डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले को संभाला और लोगों को शांत कराकर सड़क जाम खुलवाया. सीसीटीवी की जांच में अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देकर भागने के दौरान का फुटेज रिकॉर्ड हुआ है.इस सीसीटीवी के अधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी करने में लगी हुई है।पुलिस मौके से एक खोखा को भी बरामद किया है। मृतक की मोहम्मद साबिर आलम हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के मुफ्ती मोहल्ला का निवासी है.
हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट