darsh news

राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान माइक में आई तकनीकी गड़बड़ी, अध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जारी कर दिया...

There was a technical glitch in the microphone during the Go

पटना: बिहार विधानसभा सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कुछ तकनीकी कारणों से माइक बंद हो गया था जिसके कारण राज्यपाल के अभिभाषण का अधिकांश भाग सदस्यों को सुनाई नहीं दिया। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सीएम नीतीश भी गुस्सा हो गए थे और अधिकारियों को इशारे में ठीक करने के लिए कहा था और अब विधानसभा अध्यक्ष ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है।

सत्र के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार ने प्रभारी सचिव और अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी कर्मी इस व्यवधान के लिए दोषी हैं उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि बिहार विधान सभा से जुड़ी किसी भी व्यवस्था में कोई कोताही मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। 

यह भी पढ़ें     -       

समीक्षा बैठक के दौरान  प्रथम दृष्टया यह पाया गया कि भवन निर्माण विभाग द्वारा अधिष्ठापित ऑडियो पैनल में हुई गड़बड़ी से यह व्यवधान उत्पन्न हुआ है। विधानसभा अध्यक्ष कल 03:00 बजे अपराह्न में भवन निर्माण विभाग के सचिव एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ इस संबंध में एक बैठक करेंगे।  उन्होंने इस बैठक के आयोजन का निदेश प्रभारी सचिव को दिया है। साथ ही, उन्होंने भवन निर्माण विभाग को 24 घंटे के अंदर जांच कर जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधी पत्र भेजने हेतु प्रभारी सचिव को निदेशित किया।

यह भी पढ़ें     -       

Scan and join

darsh news whats app qr