सावधान :राजधानी पटना में बुधवार की शाम 7:00 बजे होगा ब्लैकआउट, जानें वजह..


Edited By : Arun Chourasia
Tuesday, May 06, 2025 at 04:39:00 PM GMT+05:30Patna :- बिहार की राजधानी पटना में बुधवार की शाम 7:00 बजे से ब्लैकआउट हो जाएगा, हर तरफ अंधेरा छा जाएगा और गाड़ियां जहां की तहां रुक जाएगी, इसलिए आम लोगों को सतर्क रहने और इस ब्लैक आउट से परेशान नहीं होने की जरूरत है. दरअसल यह सब पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार द्वारा की जा रही तैयारी के बीच मॉक ड्रिल को लेकर किया जा रहा है.
इस संबंध में पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह और सीनियर एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय का निर्देश के बादसि विल डिफेंस को लेकर बुधवार को देश भर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है.बिहार के 4 जिले पूर्णिया कटिहार पटना और बेगूसराय में मॉक ड्रिल होगा.पटना में बुधवार की शाम 7 बजे से 7:10 तक ब्लैक आउट रहेगा.सारी लाइट बंद की जाएगी
पटना जिले में 7 से 7:10 तक बिजली काट दी जाएगी लोगों से अपील है कि जनरेटर इन्वर्टर का उपयोग न करें.बेहद जरूरी होने पर इस्तेमाल करें लेकिन ध्यान दें कि रौशनी बाहर न जाएं.सचिवालय,एनआईटी समेत 80 अन्य जगहों पर सायरन बजाया जाएगा.6:58 में सायरन बजाया जाएगा पटना में 7 बजे सारी लाइट बंद कर दी जाएगी
DM और SP ने कहा कि मुख्य सचिव के नेतृत्व में हुई बैठक में फैसला लिया गया है. इसमें 10 मिनट के लिए गाड़ी रोकने और गाड़ी की लाइट बंद करने की अपील , पर मॉक ड्रिल में एम्बुलेंस नहीं रोका जाएगा.
आने वाले समय में इवेक्यूएशन,मेडिकल को लेकर मॉक ड्रिल कराई जाएगी.सिविल डिफेंस,होमगार्ड, सरकारी डॉक्टर तैनात होंगे. इस दौरान लोगों को पैनिक नहीं होने की अपील की गई है.