darsh news

गेमिंग एप का विज्ञापन डाल लोगों से करते थे ठगी, पटना पुलिस ने 4 को दबोचा जबकि...

They defrauded people by placing advertisements for gaming a

पटना: राजधानी पटना की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर अपराध के एक गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 4 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है जबकि चार अन्य नाबालिग को भी निरुद्ध किया है। इस दौरान पुलिस ने साइबर अपराध में उपयोग किये जाने वाले कई मोबाइल और लैपटॉप तथा बैंक खाते से जुड़ा QR कोड भी बरामद किया है।

मामला राजधानी पटना का है जहां बीती रात साइबर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अगमकुआं थाना क्षेत्र के आरपीजी कॉलोनी स्थित एक आवासीय फ्लैट में साइबर अपराध से जुड़ी गतिविधियाँ संचालित की जा रही है। सूचना के आधार पर गठित टीम ने जब छापेमारी की तो वहां 8 लोग मौजूद थे जिसमें 4 नाबालिग थे। सभी लोग उस फ्लैट में साइबर अपराध से जुड़ी गतिविधियों में संलिप्त थे।

यह भी पढ़ें      -      फैन्स को नहीं मिली फुटबॉलर लियोनल मेसी की झलक तो फेंकी बोतलें, गेट तोड़ने की भी कोशिश, CM ममता बनर्जी ने...

पुलिस ने सभी को पकड़ लिया और तलाशी के क्रम में फ्लैट से 25 मोबाइल, 2 लैपटॉप, बैंक खातों के 4 स्कैनर मशीन तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किये गए। पुलिस पूछताछ में लोगों ने बताया कि वे लोग गेमिंग एप का विज्ञापन प्रसारित करते थे और संपर्क करने वाले लोगों से व्हाट्सएप के माध्यम से QR भेज कर रूपये की ठगी करते थे। गिरोह में एक अन्य सदस्य की भी संलिप्तता सामने आई है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें      -      बुलडोजर कार्रवाई का खौफ: लोग खुद ही हटाने लगे अतिक्रमण, कहा...


Scan and join

darsh news whats app qr