केरल और मध्य प्रदेश से आ कर पटना में कर रहे थे बड़ा कांड, पुलिस ने गिरोह के 10 सदस्यों को दबोचा...
पटना: बिहार की पुलिस इन दिनों लगातार अपराध करने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही पुलिस साइबर अपराध पर नियंत्रण करने की भी पूरी कोशिश में जुटी हुई है। इसी कड़ी में पटना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का उद्भेदन करते हुए 10 शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में मोबाइल, लैपटॉप, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, पासबुक, आधार और पैन कार्ड, पासपोर्ट, वीजा समेत अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की है।
राजधानी पटना की दानापुर पुलिस ने पूर्वी गोला रोड स्थित एक होटल के कमरे में कार्रवाई करते हुए एक ऑनलाइन ठगी गिरोह के दस सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इस गिरोह के लोग होटल के कमरे से ऑनलाइन ठगी एवं डिजिटल अरेस्ट करने जैसे फ्रॉड का काम कर रहे थे। आरोपी अंजान नंबरों से लोगों को फोन कर नौकरी, लोन, मुनाफे वाले निवेश समेत अन्य लुभावने ऑफर का लालच देते थे। इसके साथ ही लोगों को विभिन्न तरह से डरा कर डिजिटल अरेस्ट जैसे काम कर भी पैसे की ठगी करते थे और फिर एटीएम से उन पैसों को निकाल लेते थे।
यह भी पढ़ें - पटना बना क्राइम कैपिटल, एक बार फिर बेख़ौफ़ अपराधियों ने ठेकेदार को मारी गोली...
दानापुर के एएसपी शिवम धाकड़ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पूर्वी गोला रोड में स्थित एक होटल में देर रात छापेमारी कर एक गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शातिरों में से 5 केरल के मलप्पुरम और पलक्कड़ जिले के समीर एमटी, मो अल्ताफ हुसैन, मो फसील केबी, अनस केसी हैं तो 5 अन्य में बिहार और मध्य प्रदेश के शातिर हैं। उन्होंने बताया कि इनके पास से 18 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 38 एटीएम कार्ड, कई बैंक के पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वीजा समेत अन्य कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई है।
एएसपी ने बताया कि पकडे गए शातिरों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उन्होंने अब तक कितने लोगों से ठगी की है तथा इनका नेटवर्क कहाँ तक फैला है। पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि उन्हें काम के बहाने पटना बुलाया गया था। इसके साथ ही एएसपी ने आमलोगों से अपील की कि किसी अनजाने कॉल पर लालच, ऑफर या अन्य डराने वाले मैसेज से सतर्क रहें।
यह भी पढ़ें - सीमांचल में नहीं रुक रहा पशु तस्करी, सामाजिक संगठन के नाम पर हो रही उगाही...