बंद घर में घुसे चोर, लौटकर आई मालकिन तो उड़ चुके थे लाखों
गयाजी: गया शहर के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौड़हर मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाकर लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
पीड़िता की पहचान कौशलेश्वरी देवी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वह कुछ दिनों के लिए अपने बेटे के घर गई हुई थीं। इसी दौरान चोरों ने उनके बंद घर को सुनियोजित तरीके से निशाना बनाया। जब वह वापस लौटीं तो देखा कि घर का मुख्य ताला टूटा हुआ था और अंदर अलमारी समेत अन्य सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि घर से नकद रुपये, सोने-चांदी के जेवरात और अन्य कीमती सामान गायब हैं। चोरी गए सामान की कुल कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर उतरते ही खुल गया राज, विदेशी गांजे के साथ यात्री गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही कौशलेश्वरी देवी ने मगध मेडिकल थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि चोरी की इस घटना से उन्हें गहरा सदमा लगा है, क्योंकि घर में रखा सामान उनके जीवन भर की मेहनत की कमाई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घर का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि चोरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जा सके।
यह भी पढ़ें: जानिए कैसे एक किताब आपकी सोच और जिंदगी दोनों बदल सकती है
स्थानीय लोगों का कहना है कि चौड़हर मोहल्ले में हाल के दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। उनका आरोप है कि नियमित पुलिस गश्ती नहीं होने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और रात्रि गश्ती तेज करने की मांग की है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि घर छोड़कर जाते समय सुरक्षा के उचित इंतजाम करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
गया से मनीष कुमार की रिपोर्ट।