किराए के मकानों में छिपे थे चोर! जेसीबी चोरी गिरोह का सनसनीखेज खुलासा
मोतिहारी: मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अंतरजिला चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चोरी की गई जेसीबी मशीन के साथ तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह पूर्वी चंपारण, वैशाली और पश्चिमी चंपारण जिले में सक्रिय था और भारी मशीनों की चोरी कर उन्हें दूसरे जिलों में बेचने का काम करता था। पुलिस के अनुसार, चैलाहा थाना क्षेत्र से चोरी हुई एक जेसीबी मशीन की जांच के दौरान अहम सुराग मिले। जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने हाजीपुर से चोरी की गई जेसीबी को बरामद कर लिया। इस मामले में जेसीबी को बेचने वाला आरोपी, जेसीबी का खरीददार और चोरी में शामिल एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: नारे, पुतला दहन और गुस्सा… जहानाबाद में किस बात को लेकर भड़का विरोध?
पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह के सदस्य मोतिहारी शहर के अलग-अलग इलाकों में किराए के मकानों में रहकर वारदात को अंजाम देते थे, ताकि किसी को शक न हो। चोरी के बाद जेसीबी मशीनों को दूसरे जिलों में ले जाकर कम कीमत पर बेच दिया जाता था। इसके अलावा पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए रघुनाथपुर से चोरी हुई जेसीबी को बेचने वाले आरोपी को बेतिया से गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और कई जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि आगे और भी खुलासे हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बिना टावर, बिना सीमा… ISRO का सैटेलाइट लाएगा 4G-5G हर कोने में