सुबह-सुबह मंदिर परिसर से उठीं आग की लपटें… कुछ ही मिनटों में जल गया पूरा बाजार
सारण: सारण जिले के आमी स्थित प्रसिद्ध मां अंबिका भवानी मंदिर परिसर में बुधवार की सुबह भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। मंदिर परिसर में बने मार्केट की कई दुकानें आग की चपेट में आ गईं। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में दर्जन भर से अधिक दुकानें जलकर पूरी तरह राख हो गईं। आग की ऊंची लपटें और काला धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
यह भी पढ़ें: किराए के मकानों में छिपे थे चोर! जेसीबी चोरी गिरोह का सनसनीखेज खुलासा
घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने तुरंत प्रशासन और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। इसके बाद दिघवारा और अवतार नगर थाना क्षेत्र के साथ-साथ छपरा, सोनपुर और रेल फैक्ट्री से भी दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटों में आग पर काबू पाया। समय रहते आग को मंदिर के मुख्य गर्भगृह तक पहुंचने से रोक लिया गया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।इस आगलगी की घटना में दुकानों में रखा पूजा सामग्री, श्रृंगार का सामान, मिठाई, कपड़े और अन्य जरूरी वस्तुएं जलकर नष्ट हो गईं। शुरुआती अनुमान के मुताबिक इस हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग लगने के बाद मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रशासन की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी गई है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रभावित दुकानदारों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
यह भी पढ़ें: नारे, पुतला दहन और गुस्सा… जहानाबाद में किस बात को लेकर भड़का विरोध?
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट।