darsh news

गया में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री के साथ तीन नक्सली गिरफ्तार..

Three Naxalites arrested with huge amount of arms and explos

Gaya -STF और गया पुलिस के संयुक्त अभियान में 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, और उसके पास से कई हथियार, कारतूस और विस्फोटक सामग्री बरामद की है. यह कार्रवाई इमामगंज थाना क्षेत्र के गंगती बाजार से हुई है.

 इस सम्बन्ध में एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि जंगल में छुपा कर रखे गए 3 एसएलआर राइफल, 1 ऑटोमेटिक राइफल, सहित विभिन्न हथियारों का 525 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।साथ ही कई अर्ध निर्मित व पुराने मैगजीन, चार्जर, वॉकी टॉकी डेटोनेटर सहित एक केन बम बरामद किया गया है. केन बम को मौके पर ही सुरक्षा बलों ने डिफ्यूज कर दिया।

 एसएसपी आनंद कुमार ने आगे बताया कि लगातार नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है इसको लेकर अभी तक 7 कुख्यात नक्सलियो की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि नक्सली रूपेश पासवान गंगटी बाजार में आया हुआ है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर छापेमारी की गई जहां से रूपेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। वहीं इसके निशान देही पर दो अन्य नक्सली उदय कुमार और बबलू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। तीनों के निशानदेही पर कदीरगंज के तीलाठी पहाड़ी जंगलों से चट्टान के नीचे छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में कारतूस हथियार का विस्फोटक बरामद किया गया। फिलहाल इससे और पूछताछ की जा रही है। 

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों की कुख्यात नक्सली बिहार- झारखंड का इनामी नक्सली विवेक यादव की जंगल में हत्या कर दी गई थी उसी के द्वारा यह हथियार और कारतूस छुपाए गए थे ताकि भविष्य में इसका इस्तेमाल किया जा सके और इसमें यह तीनों नक्सली भी शामिल था।

 गया से मनीष की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr