मोकामा के विधायक अनंत सिंह पर जानलेवा हमला मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, इस मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई...
पटना: मोकामा के विधायक अनंत सिंह पर जानलेवा हमले मामले में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना के करीब दो महीने बाद पुलिस ने कार्रवाई की और तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान घोसवरी थाना क्षेत्र के चकदह निवासी लखन महतो, भदौर थाना क्षेत्र के पोखरपर निवासी अजय महतो और हरिहरपुर निवासी राम इश्वर महतो के रूप में की गई।
यह भी पढ़ें - बिहार ATS के लिए खोले जायेंगे 4 नए क्षेत्रीय कार्यालय, ADG पंकज दाराद ने न्यू इयर को लेकर भी कहा....
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान 30 अक्टूबर को घोसवरी के तारतर गांव के समीप जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह और जन सुराज प्रत्याशी पियूष प्रियदर्शी के समर्थकों के बीच हिंसक भिड़ंत हो गई थी। घटना में जन सुराज प्रत्याशी के समर्थक दुलारचंद यादव की मौत भी हो गई थी। मृतक दुलारचंद यादव के पोते के बयान के आधार पर पुलिस ने जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि इसी घटना में अनंत सिंह पर जानलेवा हमले का मामला उनके समर्थक ने दर्ज कराई थी।
अब इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में भदौर थानाध्यक्ष ने कहा कि तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके ऊपर अनंत सिंह के समर्थक जितेन्द्र जितेन्द्र कुमार ने मामला दर्ज कराया था। फ़िलहाल तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि दुलारचंद यादव हत्या मामले में गिरफ्तार अनंत सिंह अब तक जेल में हैं वहीं जेल में रहने के बावजूद विधानसभा चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें - पटना जंक्शन पर ऑटो पकड़ने के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, सरकार ने कर दी ये खास व्यवस्था...