darsh news

पेट्रोल छिड़ककर तीन घरों में लगाई गई आग, लाखों का नुकसान

Three houses were set on fire by sprinkling petrol, causing

कटिहार: कटिहार जिले के समेली प्रखंड अंतर्गत छोहार पंचायत में पेट्रोल छिड़ककर तीन घरों में आग लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना वार्ड संख्या–4 की है, जहां बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा की गई आगजनी से गांव में अफरा-तफरी मच गई। अचानक लगी इस भीषण आग ने पूरा माहौल दहशत भरा बना दिया है। घटना में भोलानाथ मंडल, गजेन्द्र मंडल और सुरों मंडल के घर पूरी तरह जलकर राख में तब्दील हो गए। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में घरों के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से नकद राशि, कपड़े, अनाज, फर्नीचर, बर्तन समेत आवश्यक घरेलू सामान नष्ट हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खुद से आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। बाद में दमकल विभाग की टीम भी वहां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि थोड़ी देर और मदद नहीं मिलती तो आसपास के और भी घर आग की जद में आ जाते।

यह भी पढ़े: केस वापस लेने के दबाव में चली गोली, युवक घायल .....

आगजनी से प्रभावित परिवारों ने कटिहार जिला प्रशासन व पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग की है। रंजू कुमारी, मंजू देवी, पीपीएस कुमार और दिवाकर कुमार ने प्रशासन से दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने, पीड़ितों को मुआवजा देने और राहत सामग्री उपलब्ध कराने की अपील की है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह साधारण हादसा नहीं बल्कि एक साजिश के तहत पेट्रोल छिड़ककर की गई घटना है। ग्रामीणों ने कहा कि आग लगने का तरीका साफ तौर पर संकेत देता है कि यह पूर्व नियोजित अपराध है। घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। लोग सुरक्षा की मांग कर रहे हैं और पुलिस से मामले की गहन जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुट गया है।

यह भी पढ़े: कला की नींव पर खड़ा उत्सव, सरस मेला बना बिहार का उत्सव

कटिहार से असदुर्रहमान की रिपोर्ट ।

Scan and join

darsh news whats app qr