पाटलिपुत्रा थाने से जब्त शराब गायब,महिला दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित..

Patna :-खबर राजधानी पटना से है जहां पुलिसकर्मियों का बड़ा कारनामा सामने आया है। पाटलिपुत्र थाने के द्वारा जप्त की गई शराब को थाना के मालखाने से ही गायब कर दिया गया। इस मामले में जिले के एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है.
सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी सेंट्रल ने जब जांच की तो एक महिला दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों की संलिप्तता और लापरवाही सामने आई। जांच के बाद महिला दरोगा आशा कुमारी के साथ पंकज कुमार और राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है.
पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने इस मामले पर बताया कि इन सभी के खिलाफ पाटलिपुत्र थाने में ही केस दर्ज किया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलाने का भी निर्देश दिया गया है। महिला दरोगा आशा कुमारी ने पिछले सप्ताह यह शराब जप्त की थी। यह पहला मौका नहीं है जब शराब के मामले में राजधानी पटना में पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई हो।
चंदन तिवारी की रिपोर्ट