शादी में शामिल होने दिल्ली से मुंगेर पहुंचा पूरा परिवार, अपने तीन बच्चों को खोया..


Edited By : Arun Chourasia
Tuesday, May 13, 2025 at 04:53:00 PM GMT+05:30Munger:- शादी समारोह में दिल्ली से मुंगेर पहुंचे एक परिवार के साथ बड़ा हादसा हो गया, उनके तीन बच्चों की एक साथ मौत हो गई, इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया.
मिली जानकारी के अनुसार मुंगेर में गंगा स्नान के दौरान डूबने से 3 सगे भाई-बहन की मौत हो गई.
दरअसल दिल्ली में रहने वाले संजय यादव अपने पूरे परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने को लेकर पुश्तैनी घर पहुंचे थे.मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कल्याणचक में शादी समारोह था. शादी के बाद आज संजय के भाई फोटो यादव के परिवार के साथ मिलकर गोसाईं पूजन से पहले सभी परिवार बरदह गंगा घाट में स्नान के लिए पहुंचे थे.जब संजय की पत्नी रेणु देवी अपने चारों बेटे बेटियों के साथ गंगा स्नान कर रहे थी,तो सभी गहरे पानी में चले गये डूबने लगे. इन्हें टूटा हुआ देख मछली मारने वाले मछुआरे में तुरंत बढ़ाने की कोशिश की. रेणु देवी एवं उनकी एक बेटी मांडवी को मछुआरे बाहर निकलने में सफल हुए लेकिन तीन भाई बहन सालो कुमारी, हर्ष कुमार और अमन कुमार गंगा में डूब गए. इसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया. घटना के बाद स्थानीय गोताखोर घटना स्थल पर पहुंच कर डूबे हुए लोगों की तलाश में जुट गये और काफी मशक्कत कर तीनों का शव बाहर निकाला.
तीनों को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया . इसके बाद पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.