darsh news

नशे में ड्राइविंग: भागलपुर में स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो की मौके पर मौत..

Two died on the spot in a collision between Scorpio and bike

Bhagalpur:- तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक की सामने सामने की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है.

 यह दर्दनाक हादसा भागलपुर जिले के कजरैली थाना क्षेत्र स्थित ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल के समीप की है,मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई और बाइक सवारों को करीब पचास मीटर तक घसीटते हुए ले गई।

 हादसे में मारे गए युवकों में से एक की पहचान मुंगेर जिला के तेघड़ा गांव निवासी महेश प्रसाद सिंह का पुत्र अनिष कुमार सिंह के रूप में की गई है। मौके से राशी सिड्स हाईब्रिड धान के बीज की लिपलेट (पर्चा) बरामद हुई है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक बीज कंपनी में कार्यरत था। दूसरे युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कॉर्पियो काफी तेज रफ्तार में थी और उस पर सवार चार लोग नशे की हालत में थे। स्कॉर्पियो कजरैली निवासी दिलीप चौधरी की बताई जा रही है। हादसे में स्कॉर्पियो सवार दो लोग भी घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही कजरैली थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr