darsh news

रजरप्पा जाने के दौरान सड़क हादसे में नालंदा के दो लोगों की मौत, 4 की हालत गंभीर..

Two people from Nalanda died in a road accident while going

नालंदा: झारखंड के रजरप्पा जाने के दौरान बिहारशरीफ के दो व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना झारखंड के चरही थाना क्षेत्र के चरही मोड़ के समीप की है जहां नालंदा से रजरप्पा जा रहे लोगों से भरी एक कार ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य जख्मी हो गए। सभी जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतकों की पहचान नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के मेन रोड निवासी रूपक कुमार और साहसराय निवासी सोनू कुमार के रूप में की गई। वहीं घायलों की पहचान गोडीहा गांव निवासी गुलशन कुमार, नूरसराय के साहसराय निवासी अजय कुमार, चंदन कुमार और परवलपुर थाना क्षेत्र के लकैया निवासी संदीप पटेल उर्फ गोलू गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गंभीर हालात में संदीप उर्फ गोलू को इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है जबकि चंदन को पटना वहीं दो अन्य को बिहारशरीफ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Scan and join

darsh news whats app qr