darsh news

कोर्ट परिसर में चाकूबाजी में दो घायल, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर...

Two people were injured in a stabbing incident in the court

अररिया: एक तरफ बिहार की पुलिस और न्यायिक व्यवस्था बिहार में अपराध नियंत्रण हेतु लगातार कार्रवाई करने में लगी है तो दूसरी तरफ बेख़ौफ़ अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। इसी कड़ी में शुक्रवार को अररिया कोर्ट परिसर में चाकूबाजी में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया जबकि आसपास मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि कोर्ट परिसर में आपराधिक घटना के बाद पुलिस  की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कोर्ट परिसर में दो युवक पैसे के लेनदेन को लेकर किसी से झगड़ा कर रहे थे और इसी दौरान बीच बचाव करने गए लोगों पर दोनों युवकों न चाकू से हमला कर दिया जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मियों की पहचान जोकीहाट थाना क्षेत्र के चकाई वार्ड संख्या 2 निवासी जमशेद और सिमरिया अतिया निवासी सोहेल के रूप में की गई। घटना के बाद आनन फानन में लोगों ने दोनों जख्मी को अस्पताल पहुँचाया जहाँ गंभीर स्थिति में इलाज जारी है। वहीं चाकूबाजी करने वाले दोनों युवकों की पहचान राजोखर वार्ड 11 निवासी रोहित राम और उमेश राम के रूप में की गई।

यह भी पढ़ें      -      लंबे समय से फरार चल रहे कैमूर के टॉप 10 में शामिल अपराधी को पुलिस ने दबोचा, अब तक....

घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों आरोपी शहर में घूम घूम कर लोगों का कान साफ करता है। हालांकि कोर्ट परिसर में दोनों किस लिए आये थे और चाकूबाजी क्यों की अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है। घटना के बाद कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों के बीच भय का माहौल हो गया।

यह भी पढ़ें      -      नए रूटों पर परिवहन विभाग शुरू करेगा बसों का संचालन, मंत्री ने कहा 'सकारात्मक छवि के साथ...'

अररिया से अरुण कुमार की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr