darsh news

स्मैक की बिक्री करते पटना में दो युवक गिरफ्तार..

Two youths arrested in Patna for selling smack.

Danapur :- राजधानी पटना में नशीली पदार्थ स्मैक की बिक्री करते दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई दानापुर की शाहपुर पुलिस ने अकलुचक से की है.

 गिरफ्तार युवकों की पहचान न्यू मुबारकपुर बीजापत निवासी गौरीशंकर और उपेन्द्र कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 25 पुड़िया स्मैक, 16 हजार 20 रुपए व एक ऑटो बरामद की है। इस संबंध में  दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि शाहपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अकलुचक फ्लिपकार्ट के पीछे तीन से चार युवक ऑटो से स्मैक की खरीद बिक्री कर रहे है। सूचना प्राप्त होते ही वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर एक टीम गठित कर उक्त जगह पर छापेमारी की गई। जैसे ही पुलिस उक्त जगह पर पुलिस बल पहुंची पुलिस को देख ऑटो में बैठे चार युवक ऑटो छोड़ भागने लगे। जिसे भागते देख मौके पर मौजूद पुलिस बल ने पीछा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों की पहचान गौरीशंकर और उपेन्द्र कुमार के रूप में हुई। जब उक्त दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो गौरीशंकर के पैंट के पॉकेट से 15 पुड़िया स्मैक के साथ ही 10 हजार 20 रुपए बरामद की गई। वही उपेन्द्र कुमार के पैंट के पॉकेट से 10 पुड़िया स्मैक, एक मोबाइल व 6 हजार रुपया बरामद की गई है। गिरफ्तार युवकों से फरार युवकों को लेकर जब पूछताछ की गई, तो जानकारी मिली कि फरार युवकों की पहचान मुबारकपुर कृषिफार्म निवासी शाका उर्फ जीतू प्रसाद व मठियापुर निवासी बौआ के रूप में हुई है। फरार दोनों युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr