UPSC ने जारी किया सिविल सेवा 2024 का रिजल्ट, देखें टॉपर्स की लिस्ट..

Desk :-संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. कुल 1009 उम्मीदवार सफल घोषित हुए हैं. शक्ति दुबे ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 में सर्वोच्च स्थान प्राप्त की है, जबकि दूसरा स्थान हर्षिता गोयल और तीसरा स्थान डोंगरे अर्चित पराग को मिला है. वहीं टॉप 10 में शाह मार्गी चिराग,आकाश गर्ग,कोमल पुनिया,आयुषी बंसल,राज कृष्ण झा,आदित्य विक्रम अग्रवाल और मयंक त्रिपाठी का नाम शामिल है.
रिजल्ट जारी होते ही टॉपर समेत सभी 1000 से ज्यादा अभ्यर्थियों के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्हें हर तरफ से बधाई और शुभकामनाएं मिलने लगी है.
UPSC के अनुसार इस साल IAS, IFS, IPS, ग्रुप A और B सेवाओं की नियुक्ति के लिए 1009 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं.इनमें 335 उम्मीदवार सामान्य श्रेणी 318 ओबीसी श्रेणी से चुने गए हैं जबकि ईडब्ल्यूएस वर्ग से 109,एससी वर्ग से 160 उम्मीदवारों का चयन और एसटी वर्ग से 87 उम्मीदवारों का चयन हुआ है.