राजधानी पटना में बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े की लूटपाट, तेल कारोबारी से झपट लिए...
पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद एक तरफ पुलिस दावे कर रही है कि अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी तो दूसरी तरफ अपराधी पूरी तरह बेख़ौफ़ नजर आ रहे हैं। आलम यह है कि अपराधी राजधानी पटना में भी दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे कर आराम से निकल जाते हैं। इसी कड़ी में शनिवार को राजधानी पटना में बाइक सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी लूट को अंजाम दिया और एक निजी कंपनी के संचालक से पांच लाख रूपये लूट लिए।
घटना राजधानी पटना के बेउर थाना क्षेत्र के बिशनपुर पकड़ी के समीप की है जहां अपराधियों ने एक निजी कंपनी के संचालक से दिनदहाड़े पांच लाख रूपये लूट लिए और भाग निकले। घटना की जानकरी पर मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। घटना के संबंध में सरसों तेल और रिफाइन तेल गोदाम के मालिक मनोज कुमार ने बताया कि वह इतवारपुर समेत अन्य जगहों से रूपये का कलेक्शन कर लौट रहे थे इसी दौरान अपराधियों ने उनका रूपये से भरा बैग झपट लिया और भाग निकले। उन्होंने बताया कि बैग में करीब सवा पांच लाख रूपये थे।
यह भी पढ़ें - अपराधियों में बने पुलिस का खौफ होगी ऐसी कार्रवाई, DGP विनय कुमार ने SP से थानाध्यक्ष को दे दिया यह टास्क...
पीड़ित ने बताया कि जब तक वे कुछ समझ पाते तब तक अपराधी बैग लेकर भाग निकले थे। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज खंगालने में जुट गई है। पुलिस ने दावा किया कि अपराधी ही गिरफ्तार कर लिए जायेंगे।
यह भी पढ़ें - पटना पहुंचे गृह राज्य मंत्री ने कांग्रेस समेत विपक्ष को धोया, पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण पर तो...