राजधानी में अनियंत्रित कार का कहर, एक व्यक्ति की मौत दूसरा PMCH में गंभीर हालत में इलाजरत...
पटना: राजधानी पटना में रविवार की शाम एक अनियंत्रित तेज रफ़्तार कार ने दो लोगों को रौंद दिया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति हो गई वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और कार की पहचान करने में जुट गई है। घटना राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित झखड़ी महादेव मार्ग की है जहां सड़क पर रॉंग साइड से आ रही एक तेज रफ़्तार अनियंत्रित कार ने चार लोगों को रौंद डाला।
घटना में कार की चपेट में दो व्यक्ति आये जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कार सवार इस तरह से अनियंत्रित था कि लोगों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पहिये के नीचे फंसे व्यक्ति पर दुबारा कार चढ़ा दी और मौके से भाग निकला। घटना के बाद लोगों ने सभी को अस्पताल पहुँचाया जहाँ एक की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज PMCH में चल रहा है।
यह भी पढ़ें - सम्राट की पुलिस पस्त- अपराधी मस्त, मुजफ्फरपुर में बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक व्यक्ति की...
घटना के संबंध में दानापुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि देर शाम एक अनियंत्रित कार ने दो लोगों को रौंद दिया जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं दूसरे का इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगालते हुए कार की पहचान की जा रही है। जल्द ही वाहन जब्त कर ली जाएगी और कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें - 'लैंड फॉर जॉब' मामले में लालू परिवार के विरुद्ध कोर्ट ने..., 103 आरोपी में से चार की हो चुकी है मौत...