केस वापस लेने के दबाव में चली गोली, युवक घायल .....
पटना: जहानाबाद से एक चौंकाने वाली आपराधिक वारदात सामने आई है। टेहटा थाना क्षेत्र स्थित हवेलीपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर शुक्रवार की देर शाम एक युवक को गोली मार दी गई। गोली लगने से घायल हुए युवक की पहचान मनी पासवान के रूप में की गई है। घटना के बाद डायल 112 की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल मनी पासवान को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
डॉक्टरों के मुताबिक युवक को गंभीर नुकसान से बचा लिया गया है। सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक डॉ. ए.के. नंदा ने बताया कि गोली युवक के चेहरे को छूते हुए निकल गई, जिससे बारूद के छींटे लगने से चेहरे पर हल्की चोटें आई हैं। फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल युवक के भाई अनुरोध पासवान ने बताया कि गांव के पईन में मछली मारने को लेकर पहले से विवाद चल रहा था, जिसका मामला भी दर्ज है। उसी केस को वापस लेने के लिए कुछ लोग लगातार दबाव बना रहे थे। अनुरोध पासवान के अनुसार शुक्रवार शाम दोनों भाई टेहटा बाजार से मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में गांव के दबंगों ने मोटरसाइकिल रोककर पिस्टल तान दी। धक्का-मुक्की के दौरान अचानक गोली चल गई, जो चेहरे को छूते हुए निकल गई। उन्होंने कहा कि यदि गोली सीधे लगती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
यह भी पढ़े: अतिक्रमण कार्रवाई के बीच मासूम का दर्द, शेरघाटी की बच्ची का वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि गोलीबारी की इस वारदात से पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम के सदस्य ने बताया कि हालात नियंत्रण में हैं और जांच आगे जारी है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है। पुलिस इस मामले में जल्द कार्रवाई की बात कर रही है।
यह भी पढ़े: पटना लौटते डीएसपी की बोलेरो पर ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर