darsh news

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने वायरल वीडियो पर तोड़ी चुप्पी, कहा 'विपक्ष तो बस....'

Union Minister Jitan Ram Manjhi broke his silence on the vir

पटना: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपने वायरल वीडियो पर सफाई दी है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा वीडियो गलत तरीके से चलाया जा रहा है। मैंने यह कहा था कि हमारे प्रत्याशी 2020 के चुनाव में 2700 वोट से हार गए थे तब हमने डीएम से रिकाउंटिंग की मांग की थी जिसके बाद दुबारा गिनती हुई और हमारे प्रत्याशी जीत गए थे। इस बार के चुनाव में भी ऐसा हुआ है कि रि-काउंटिंग के बाद जदयू के एक उम्मीदवार हार गए थे।

यह भी पढ़ें      -      CM की सास का निधन, इलाज के दौरान IGIMS में ली अंतिम सांस

इसी मामले में हमने अपने उम्मीदवार को कहा था कि आप भाग क्यों गए, आप रि काउंटिंग मांगते तो हो सकता था कि आप चुनाव जीत सकते थे, काउंटिंग हॉल से भाग क्यों गए। जीतन राम मांझी ने कहा कि अनिल कुमार तो हारने के बाद वहां से भाग निकले थे, उन्हें रिकाउंटिंग की मांग करनी चाहिए थी। मतगणना के दौरान हमेशा ही सक्षम प्राधिकार से दुबारा मतगणना की मांग करने पर दुबारा गिनती होती है। ऐसा पहले कई बार हो चुका है कि एक उम्मीदवार 3 वोट से जीते थे तब, पराजित उम्मीदवार ने रिकाउंटिंग की मांग की थी फिर भी वह उम्मीदवार 1 वोट से जीते थे।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने विपक्ष के मशीनरी के दुरूपयोग के आरोप पर कहा कि यह तो सबको पता है कि मशीनरी ठीक है। अगर मशीनरी का दुरूपयोग ही होता तो फिर हमारे और भी उम्मीदवार जीतते लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। मुद्दाविहीन विपक्ष कुछ भी आरोप लगाते रहता है। बता दें कि इन दिनों केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद विपक्ष आरोप लगा रहा है कि NDA ने अपने पॉवर का दुरूपयोग कर डीएम की मिलीभगत से महागठबंधन के उम्मीदवार को जबरदस्ती हरा दिया और NDA के उम्मीदवारों को जीत दिलाई है।

यह भी पढ़ें      -      बिहार में स्टील प्लांट और इलेक्ट्रॉनिक सिटी का मिला प्रस्ताव, बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए फ्लोटिंग हाउस का कॉन्सेप्ट भी...


Scan and join

darsh news whats app qr