darsh news

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने हाजीपुर में कहा कि पटाखा खरीद के रखिए, जल्द फोड़ने का मौका मिलेगा

Union Minister Nityanand Rai said in Hajipur that buy firecr

Hajipur:- पहलगाम हमले के बाद भारत के लोग आतंकियों के खिलाफ सख्त सैनिक कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं, वहीं मोदी सरकार के गृह विभाग के राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोगों से कहा है कि आतंकियों के मारे जाने के बाद आपको जल्दी पटाखा छोड़ने का मौका मिलने वाला है.

 दरअसल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय हाजीपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. मंच से संबोधन के दौरान भीड़ से एक युवक ने मंत्री जी से पूछा कि

 पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय इसी दौरान मंच पर लोगों को संबोधित कर रहे थे इसी दौरान नित्यानंद राय को भीड़ से एक युवक ने पूछा कि  पाकिस्तानियों को उसके ही घर में कब घुसकर मारा जाएगा, इसके बाद नित्यानंद राय ने कहा कि इंतजार करो आतंकवादियों को सजा मिलेगी उसके आका को इतनी बड़ी सजा मिलेगी जितना वह कल्पना भी नहीं किया होगा. कल गृह मंत्री अमित शाह जी ने बोला है जम्मू कश्मीर में जो बेकसूर लोगों को आतंकवादियों ने मारा है। उसे चुन-चुन कर सजा दिया जाएगा देश के लोगों का सैनिकों पर भरोसा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को खुली छूट दिया है। समय तय करो जगह तय करो और जिस प्रकार से आतंकवाद को समाप्त करना है वह रास्ता तय करो सरकार साथ है। इंतजार कीजिए वहीं केंद्रीय मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की आतंकवादी को जब मार गिराया जाता है। तब हाजीपुर में फटाका एक जरूर फोड़ीएगा क्योंकि आपका बेटा वहां है और जवाबदेही भी हमारा है। सीमा की सुरक्षा अंतरिक्ष सुरक्षा देश के तमाम आईपीएस कैडर हमारे अंडर में है। हम देश के आठ केंद्र शासित राज्यों को देखते हैं। हम नॉर्थ ईस्ट भी देखते हैं। हम नक्सलवाद कैसे समाप्त हो वह भी देखते हैं। 


 बता दे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय हाजीपुर प्रखंड के हरौली में एक मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे जहां पर उनका स्वागत कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया तो लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने पुराने बातों को भी याद किया कोई अपने दोस्तों के साथ हंसी मजाक मंच से ही केंद्रीय मंत्री करते दिखे.

 हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr