कटिहार में अनोखा विरोध प्रदर्शन, हाथ में हथकड़ी जुबान पर ताला..


Edited By : Arun Chourasia
Monday, January 27, 2025 at 03:27:00 PM GMT+05:30Katihar :-' हाथ में हथकड़ी जुबान पर ताला '- यह अनोखा विरोध प्रदर्शन कटिहार में देखने को मिला, जहां पुनर्वास संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ो महिला पुरुषों ने "क्षुब्ध हृदय, बंद जुबान मार्च" के माध्यम से अनोखा प्रदर्शन किया।जिले के राजेंद्र स्टेडियम से शुरू हुआ यह मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से होकर समाहरणालय तक पहुंचा।
इस अनोखे विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व विक्टर झा ने किया, जहां विस्थापित और कटाव पीड़ितों ने अपने हाथों में हथकड़ी और गले में लोहे की सीकरी पहनकर विरोध जताया। विक्टर झा ने कहा कि जिला प्रशासन बार-बार झूठे वादे कर अनशन समाप्त करवाता है, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं होता।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 अक्टूबर को 70,000 लोगों को वासगीत पर्चा दिया, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। कटाव पीड़ितों पर कोई सरकारी योजना लागू नहीं है। उन्होंने कहा कि 29 जनवरी को मुख्यमंत्री के कटिहार दौरे को लेकर समय और जगह मांगने पर भी प्रशासन ने कोई जवाब नहीं दिया, जिससे प्रदर्शन करना मजबूरी बन गई।
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट