शादी-विवाह की जरूरत का उठाता था फायदा, कैमूर में सूदखोरी का भंडाफोड़
बिहार: कैमूर जिले से एक बड़ी और सनसनीखेज अपराध की खबर सामने आई है। कैमूर पुलिस ने कुदरा थाना क्षेत्र से एक शातिर सूदखोर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से भारी मात्रा में आपत्तिजनक दस्तावेज और कीमती सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कुदरा निवासी लक्ष्मण साह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी के घर की तलाशी के दौरान 245 ब्लैंक चेक, 39 लोगों के जमीन के डीड, 65 स्टांप पेपर, 3 डायरी, 1 लाख 70 हजार रुपये नकद और करीब 1 किलो 754 ग्राम चांदी बरामद की गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी लोगों की मजबूरी, शादी-विवाह और पारिवारिक जरूरतों का फायदा उठाकर उन्हें ऊंचे ब्याज पर पैसा देता था और फिर मूल रकम से कई गुना ज्यादा वसूलता था।
यह भी पढ़ें: बोधगया में मार्च 2026 में होगी अग्निवीर भर्ती रैली, तैयारियों को लेकर बैठक
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब कुदरा निवासी एक पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पीड़ित ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी के लिए लक्ष्मण साह से 1 लाख 50 हजार रुपये उधार लिए थे। आरोपी ने उससे ब्लैंक चेक पर साइन करवा लिए। बाद में पीड़ित ने रकम लौटा दी, लेकिन आरोपी ने ब्याज जोड़कर पांच लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लक्ष्मण साह को गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि जो लोग ब्याज चुकाने में असमर्थ हो जाते थे, उनसे आरोपी जमीन के कागजात अपने नाम करवा लेता था। इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसकी डायरी व दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। एसपी ने जिले के लोगों से अपील की है कि अगर कोई भी इस तरह की सूदखोरी का शिकार हुआ है तो बिना डरे पुलिस से शिकायत करें। पुलिस ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें: गणित के शौकीनों के लिए खास दिन, टॉपर्स को लैपटॉप और नकद पुरस्कार