darsh news

उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, जवाबी कार्यवाही में फायरिंग... एक की मौत

Utpaad vibhaag ki team par hamla, javaabi karyavaahi mein fi

Bhojpur : भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या तीन मोहल्ला में रविवार की शाम अवैध शराब को लेकर छापेमारी की गई। इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। वहीं ग्रामीणों ने जमकर ईंट-पत्थर भी बरसाए। जिसमें उत्पाद विभाग के कर्मी जख्मी हो गए।  हालांकि, बाद में उत्पाद विभाग की ओर से बचाव के लिए फायरिंग भी की गई। जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक 45 वर्षीय सुशील यादव, शाहपुर वार्ड तीन निवासी जगदीश यादव के पुत्र थे। जबकि, ग्रामीण उत्तम यादव को भी चोटें आई है। बताया जा रहा है कि, इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग के एक सैप जवान को बंधक बनाकर पिटाई की। इस घटना के बाद जगदीशपुर एसडीओ संजीत कुमार, डीएसपी राजेश शर्मा और थानाध्यक्ष रजनीकांत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। इधर घटना से गुस्साए लोगों ने आरा-बक्सर मुख्य हाईवे को शाहपुर थाना मोड़ के समीप जाम कर परिचालन अवरुद्ध कर दिया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, रविवार की देर शाम जगदीशपुर उत्पाद विभाग की टीम शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या तीन मोहल्ला निवासी सुशील यादव के घर पर छापेमारी करने पहुंची थी। टीम घर की तलाशी कर रही थी, तभी आरोप है कि, घरवालों ने उत्पाद विभाग पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिसमें उत्पाद विभाग के कर्मी घायल हो गए। इसके बाद उत्पाद विभाग की ओर से फायरिंग किए जाने का आरोप है। 



आरा से आकाश कुमार की रिपोट

Scan and join

darsh news whats app qr