darsh news

Vaishno Devi Katra Landslide : 32 साल बाद बारिश ने वैष्णो देवी में तोड़ा रिकोर्ड, भूस्खलन में 32 लोगों की मौत...

Vaishno Devi Katra Landslide : 32 saal baad baarish ne Vaish

Vaishno Devi Katra Landslide : जम्मू में भारी बारिश से वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन हुआ है। वहीं कई तीर्थयात्रियों सहित 30 लोगों की मौत होने की भी खबर सामने आई है। वहीं, इस हादसे के बाद यात्रा स्थगित कर दी गई है। आपको बता दें कि, रेलवे की ओर से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, जम्मू तवी और पठानकोट रेलवे स्टेशन पर हेल्पडेस्क लगाई है, जहां यात्री अपनी यात्रा की जानकारी के लिए मदद ले सकते हैं। इसके अलावा उत्तर रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।


Helpline numbers-

1. Jammu- 7888839911

2. Delhi- 9717638775



आपको बता दें कि, जम्मू में भारी बारिश और भूस्खलन के बाद नेटवर्क पूरी तरह से गायब हो गए हैं। वहीं, काफी मशक्कत के बाद एयरटेल और जियो के मोबाइल इंटरनेट, कॉलिंग और फाइबर सर्विस को शुरू किया गया है। इस दौरान रेलवे अधिकारियों का कहना है कि, अचानक आई बाढ़ और मिट्टी खिसकने से ट्रैक को नुकसान पहुंचा है, जिसके कारण ट्रैफिक अस्थायी रूप से निलंबित करना पड़ा था। फिलहाल, बहाली का काम लगातार जारी है और स्थिति सामान्य होने तक यात्री को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। रेलवे ने यात्रियों से अपील किया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति अवश्य चेक करें।



44 ट्रेनें पूरी तरह से की गई रद्द

6 ट्रेनें आंशिक रूप से बहाल

7 ट्रेनें पूरी तरह बहाल

3 ट्रेनें डायवर्ट की गईं

16 ट्रेनों की शॉर्ट ओरिजिनेशन (मूल स्टेशन से पहले शुरू की गईं)

28 ट्रेनों की शॉर्ट टर्मिनेशन (गंतव्य से पहले ही खत्म कर दी गईं)


जम्मू और उधमपुर ने 50 साल पुराने और 5 साल पुराने रिकॉर्ड्स को ध्वस्त किया है। बता दें कि, बीते 24 घंटे (26 अगस्त सुबह लगभग 8:30 बजे से 27 अगस्त सुबह 8:30 बजे तक) में जम्मू और उधमपुर में बारिश ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। यहां 296.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो अब तक सबसे ज़्यादा माना जा रहा है। इससे पहले का रिकॉर्ड 272.6 मिमी (9 अगस्त 1973) को दर्ज किया गया था। उ


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :   

BJP का 400 पार का नारा खत्म, बिहार में अब की बार 225 के पार... राहुल, प्रियंका, तेजस्वी और पप्पू पर जमकर बरसे... https://darsh.news/news/BJP-ka-400-paar-ka-naara-khatm-Bihar-mein-ab-ki-baar-225-ke-paar-Rahul-Priyanka-Tejaswi-aur-Pappu-par-jamkar-barse-926784



Scan and join

darsh news whats app qr