darsh news

खगड़िया के अलौली CHC के बड़ा बाबू का पैसा लेते वीडियो वायरल,जांच शुरू..

Video of head clerk of Alauli CHC of Khagaria taking money g

Khagaria -बिहार सरकार बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था जनता को देने और उस तक पहुंचाने के दावे कर रही है, पर अस्पतालों में लापरवाही और मनमानी की खबरें अक्सर आते रहती है. अब खगड़िया जिले के अलौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक बाबू का रुपए लेन-देन लेते का मामला सामने आया है.

 पैसा लेते हुए कर्मचारी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पैसा ले रहे बड़ा बाबू का नाम अशोक कुमार है, जो कि स्वास्थ्य विभाग में स्थापना के बड़ा बाबू के पद पर कार्यरत है। सोशल मीडिया पर पर वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है । 

इस सम्बन्ध में जब अलौली पीएचसी प्रभारी मनीष कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, वीडियो वायरल की जांच की जा रही है। विडियो की सत्यता सिद्ध होती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। दरअसल अलौली स्वास्थ्य विभाग में कभी प्रसव के नाम पर तो जन्मप्रमाण पत्र के नाम अवैध उगाही किसे कहते हैं अक्सर मिलते रहे हैं.


खगड़िया से अनीश कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr