darsh news

विजिलेंस रेड: आय से अधिक संपत्ति की जांच में दरभंगा-मधुबनी में छापेमारी, विभाग में हड़कंप

Vigilance Raid: Raids in Darbhanga-Madhubani in the investig

दरभंगा- विजिलेंस विभाग ने मंगलवार सुबह आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर दरभंगा और मधुबनी में एक साथ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी। योजना एवं विकास विभाग में तैनात इंजीनियर अंसारुल हक के ठिकानों पर विजिलेंस टीम द्वारा छापेमारी जारी है। तीन ठिकाने दरभंगा में और एक ठिकाना मधुबनी में चिन्हित किया गया है, जहां से कंप्यूटर और विभागीय दस्तावेज जब्त किए जा रहे हैं।

विजिलेंस की टीम सुबह योजना एवं विकास विभाग के कार्यालय पहुंची और वहां मौजूद अभिलेखों की गहन जांच शुरू की। कार्यालय में लगे कंप्यूटर सिस्टम और डिजिटल फाइलों से जुड़े रिकॉर्ड की गहराई से पड़ताल हो रही है। इस बीच सहायक अभियंता मंजूर अहमद से पूछताछ भी जारी है, ताकि कथित संपत्ति और उसके स्रोतों से जुड़ी जानकारी हासिल की जा सके। 

सूत्रों के मुताबिक इंजीनियर हक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने से संबंधित शिकायत दर्ज होने के बाद विजिलेंस विभाग ने यह कार्रवाई की है। टीम ने घर और कार्यालय दोनों स्थानों पर बरामद दस्तावेजों का मिलान शुरू कर दिया है। कार्रवाई की पुष्टि विजिलेंस टीम में शामिल DSP सत्येंद्र नाथ ने की है। उन्होंने कहा—“आय से अधिक संपत्ति को लेकर शिकायत मिली थी। उसी आधार पर जांच की जा रही है। छापेमारी जारी है, फिलहाल अधिक जानकारी साझा करना संभव नहीं।” इसके अलावा मौके पर मौजूद कनीय अभियंता आकिब से भी पूछताछ की जा रही है. छापेमारी जारी रहने और संवेदनशील कागजात बरामद होने की खबर के बाद योजना एवं विकास विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जांच पूरी होने के बाद सामने आने वाली रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि अंसारुल हक पर लगे आरोपों की हकीकत क्या है? 

यह भी पढ़े - लौरिया प्रखंड में राशन कार्डधारको के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य, 30 दिसंबर तक नहीं कराने पर रुक सकता है लाभ

https://drsh.in/a26260


Scan and join

darsh news whats app qr