darsh news

वैशाली के नए एसपी बने विक्रम सिंहाग, पदभार ग्रहण करते ही स्पष्ट की प्राथमिकताएं

Vikram Singhag becomes the new SP of Vaishali, makes his pri

वैशाली जिले को नया पुलिस अधीक्षक मिल गया है। विक्रम सिंहाग ने सोमवार को विधिवत रूप से वैशाली के एसपी के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालते ही उन्होंने जिले की कानून-व्यवस्था को लेकर अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट कर दिया और कहा कि अपराध नियंत्रण उनकी पहली और सबसे अहम जिम्मेदारी होगी।

एसपी विक्रम सिंहाग ने कहा कि जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सख्त और त्वरित कार्रवाई की जाएगी। अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी ताकि आम जनता खुद को सुरक्षित महसूस कर सके। उन्होंने कहा कि पुलिस की जिम्मेदारी केवल अपराधियों को पकड़ना ही नहीं, बल्कि लोगों में सुरक्षा का भरोसा पैदा करना भी है।

यह भी पढ़ें: सम्राट चौधरी बोले: अपराधी चाहे विदेश में छिपे हों, जेल में ही जाएंगे

नए एसपी ने पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि नागरिकों को पुलिस से संबंधित सभी सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। किसी भी पीड़ित को न्याय पाने के लिए अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होना पड़ेगा और हर शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी। लंबित मामलों के निपटारे को लेकर भी एसपी सिंहाग ने स्पष्ट रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि जिले में लंबित कांडों की समीक्षा कर उन्हें जल्द से जल्द निष्पादित किया जाएगा, ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके और दोषियों को कानून के दायरे में लाकर सजा दिलाई जा सके।

यह भी पढ़ें: सांसद ने बोले असभ्य बोल तो JDU-BJP ने लिया आड़े हाथों, कहा 'सामने आ ही गया संस्कार....'

एसपी ने वैशाली के नागरिकों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आम लोगों द्वारा दी गई सूचनाएं पूरी तरह गोपनीय रखी जाएंगी और सूचना देने वालों की पहचान उजागर नहीं की जाएगी। किसी भी प्रकार की लापरवाही या गलत व्यवहार की शिकायत पर सीधे एसपी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है, जिस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी विक्रम सिंहाग ने कहा कि उनका लक्ष्य जिले में बेहतर और भरोसेमंद पुलिसिंग व्यवस्था स्थापित करना है, जिसके लिए अपराध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और कानून का सख्ती से पालन कराया जाएगा।


Scan and join

darsh news whats app qr