सहरसा में प्रशासनिक टीम पर लाठी डंडे से लैस ग्रामीणों ने कर दिया हमला, कई गाड़ियों के शीशे टूटे साथ ही...
सहरसा: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद एक तरफ अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है तो दूसरी तरफ विकासात्मक कार्य भी काफी तेजी से किए जा रहे हैं। इसी बीच एक पॉवर सब स्टेशन निर्माण के लिए चयनित जमीन को खाली करवाने पहुंची प्रशासनिक टीम पर स्थानीय लोगों ने लाठी, डंडे और ईंट पत्थर से हमला कर दिया। लोगों के हमले में कई अधिकारी और कर्मी चोटिल हो गए जबकि कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना सहरसा के बसनहीं थाना क्षेत्र के मंगवार पंचायत की है जहां नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित पॉवर सब स्टेशन निर्माण के लिए चयनित जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची थी।
यह भी पढ़ें - CM की यात्रा के नाम पर JDU के कार्यकारी अध्यक्ष ने तेजस्वी पर कसा तंज, अमेरिकी टैरिफ और आगामी बजट को लेकर...
5 वाहनों को किया क्षतिग्रस्त
इस दौरान जेसीबी से कार्रवाई शुरू होते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने टीम पर लाठी डंडा समेत अन्य घातक वस्तुओं से हमला कर दिया। हमले में बीडीओ, सीओ, पुलिस की दो गाड़ी समेत एक निजी वाहन तथा फायर ब्रिगेड गाड़ी के शीशे टूट गए और क्षतिग्रस्त हो गई। इसके साथ ही कुछ अधिकारियों के जख्मी होने की भी सूचना है। ग्रामीणों की उग्रता देखते हुए प्रशासनिक टीम को तत्काल कार्रवाई रोकनी पड़ी। मामले में बताया जा रहा है कि मंगवार पंचायत के डीहटोला विशहरा मन्दिर के समीप 52 डिसमिल जमीन को पॉवर अब स्टेशन निर्माण के लिए चिह्नित किया गया था। इस भूमि पर स्थानीय ग्रामीण लंबे समय से अतिक्रमण किए हुए हैं जिसे खाली करवाने के लिए बीडीओ, सीओ, पुलिस अधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे थे लेकिन ग्रामीणों ने हमला कर दिया ।
बताया जा रहा है कि हमले में जेसीबी, अग्निशमन विभाग की गाड़ी, बीडीओ, सीओ और पुलिस की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई जबकि कई कर्मियों को चोटें भी आई हैं। हालांकि अधिकारियों को चोट लगने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मामले को लेकर बसनही थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने 5 वाहनों को क्षतिग्रस्त किया है। इस मामले में सीओ के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें - RJD के टूट पर रामकृपाल यादव का बड़ा दावा, तेज प्रताप के भोज में जाने को लेकर कहा...