विराट कोहली ने फिर तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, राजकोट वनडे में रचा इतिहास
गुजरात : राजकोट वनडे भले ही विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारी के लिहाज से याद न रखा जाए, लेकिन यह मुकाबला भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक अहम पड़ाव जरूर बन गया। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह सिर्फ आंकड़ों का खेल नहीं, बल्कि पीढ़ियों के बदलाव और निरंतरता की कहानी भी है।
सचिन तेंदुलकर का नाम भारतीय क्रिकेट में सिर्फ रिकॉर्ड नहीं, बल्कि भावना है। दशकों तक उनके बनाए मानक को छूना भी असाधारण माना जाता था। ऐसे में विराट कोहली का उस रिकॉर्ड को पार करना यह दर्शाता है कि आधुनिक क्रिकेट में निरंतरता, फिटनेस और मानसिक मजबूती कितनी अहम हो चुकी है। कोहली ने कम मैचों में यह उपलब्धि हासिल कर यह साफ कर दिया कि उनका करियर सिर्फ आक्रामकता नहीं, बल्कि अनुशासन और धैर्य की मिसाल है।

दिलचस्प यह है कि जिस मैच में यह रिकॉर्ड बना, उसमें कोहली की पारी सिर्फ 23 रनों तक सिमट गई। लेकिन यही क्रिकेट की खूबसूरती है—कभी-कभी छोटी पारियां भी बड़े मायने रखती हैं। रिकॉर्ड टूटते हैं तो सुर्खियां बनती हैं, भले ही स्कोरकार्ड उस दिन चमकदार न दिखे।
पहले सचिन थे, वहीं आज कोहली, रोहित, गिल जैसे खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनना इसकी अहमियत को और बढ़ा देता है। राजकोट वनडे ने यह साफ कर दिया कि विराट कोहली का सफर अभी खत्म नहीं हुआ है। वह सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ने वाले बल्लेबाज नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए एक मानक बन चुके हैं। सचिन की विरासत और कोहली की निरंतरता, भारतीय क्रिकेट के लिए इससे बेहतर दौर शायद ही हो।