darsh news

वोटर पुनरीक्षण को लेकर RJD विधायक भाई वीरेंद्र का तीखा हमला, कहा- गरीबों का वोट काटने के लिए...

Voter punarikshan ko lekar RJD Vidhayak Bhai Virendra ka tee

Patna : नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विजन को कार्यकर्ता घर-घर जाकर बताने और उनके सोच के साथ मुद्दों से लोगों को अवगत कराने उद्देश्य के साथ प्रदेश में तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बनाने को लेकर RJD के लोग कमर कस चुके हैं। इसको लेकर दानापुर में RJD नेता दीनानाथ यादव के नेतृत्व में एक कार्यालय का खोला गया, जिसका उद्घाटन मनेर के RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने रिवान काटकर और दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। आरपीएस मोड़ के निकट RJD कार्यालय के उदघाटन करते हुए विधायक भाई वीरेंद्र ने वोटर पुनरीक्षण पर सवाल उठाया, और कहा कि, गारिओं का वोट काटने के लिए जल्द कराई जा रही प्रक्रिया निंदनीय है। वहीं तेजस्वी जी के विजन को पूरा करने में आप सभी जुटें। दीनानाथ यादव ने यह कार्यालय खोलकर पार्टी हित में कार्य किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सात्यानंद राय ने की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव, महानगर अध्यक्ष माहताब आलम, प्रधान, महासचिव अफरोज आलम, नवाब आलम, विनोद श्रीवास्तव, पप्पू कुमार और अमरजीत मेहता मौजूद रहे।



दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr